इटली के चर्चो में नही बची लाश रखने की जगह, कर्मकांड के लिए नही मिल रहे है पादरी

इटली में मौत की संख्या लगातार तेजी से बढ़ने के कारण चर्च में शवों से भरे ताबूत की तादाद भी बढ़ती जा रही है  यहां अब शवों को परंपरा के अनुसार चर्च या पादरी के पास ले जाकर कर्मकांड करवाए बिना ही दफनाया जा रहा है।



बता दें की इटली में कोरोना वायरस से अभी तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं यहां पूरी तरह लॉकडाउन हैए फिर भी हालात बदतर होते जा रहे हैं  हर तरफ सन्नाटा है और बस सायरन की आवाजें गूंज रही हैं  इटली सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है।


इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैंए जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं इटली में हालात इतने भयावह हो गए हैं कि चर्चों में ताबूतों की कतार लग गई है  चर्च में शवों से भरे ताबूत ही ताबूत नजर आ रहे हैं।


नौबत यहां तक आ गई है कि कई चर्चों में इनके लिए जगह तक नहीं बची है  करीब एक करोड़ की आबादी वाला उत्तरी इटली का लोम्बार्डी तबाही के मुहाने पर है इटली में संक्रमित व्यक्तियों की औसत आयु 80,4 साल है यहां की आबादी में 65 साल से ऊपर की आबादी 23,3 फीसदी हैए जो यूरोप के औसत 19 फीसदी से अधिक है।